छत्तीसगढ़

प्रतिमाह तीसरे गुरुवार को होगा कसडोल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर में मानसिक रोगों का होगा परीक्षण एवं उपचार

बलौदाबाजार, अगस्त 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह के तीसरे गुरुवार को कसडोल अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर का आयोजन राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है। जिसमें मानसिक रोगों से सम्बंधित व्यक्तियों की जांच,उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। पहला शिविर कल 18 अगस्त को आयोजित हो रहा है। इस संबंध में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी ने जानकारी देतें हुए बताया कि मानसिक रोग से संबंधित सामान्य लक्षण, परिवारिक एवं काम का तनाव, चिड़चिड़ापन, चिंता,घबराहट,बेचौनी किसी बात से डर बेवजह अधिक सोचना, विचारना, नींद ना आना,आराम करने में परेशानी, हमेशा सही निर्णय ना ले पाना, हमेशा फंसा हुआ महसूस करना,किसी काम में मन न लगना, ज्यादा उदास रहना, आत्महत्या के विचार या पूर्व में आत्महत्या के प्रयास किए हैं। किसी बीमारी का लंबे समय तक का इलाज को लेकर चिंता,गर्भवती महिलाओं में सामान्य चिंता,बीपी शुगर के साथ घबराहट, बेचौनी,डर, भय, चिंता, मिर्गी या बार-बार झटके आना पागलपन जैसे व्यवहार अपने आप में बात करना, बड़बड़ाना,शांत रहना, बेवजह चिल्लाना, गाली गलौज करना, घर से बार-बार बेवजह भाग जाना, इधर उधर घूमते रहना, किसी सदमा किसी पूर्व की घटनाओं को याद करते रहना एवं सभी प्रकार के नशे से संबंधित इलाज प्रदान किया जाएगा। उक्त शिविर में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी सहित सहित मोहिंदर घृतलहरे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट,रोशन लाल साइकाइट्रिक सोशल वर्कर एवं भारती यादव कम्युनिटी नर्स द्वारा सेवा प्रदान की जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *