छत्तीसगढ़

अनुमति अनुसार ही हो धरना-प्रदर्शन, बिना अनुमति या स्वरूप बदलने पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर और एस.एस.पी. ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देंश
रायपुर 18 अगस्त 2022/ जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एस.एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल की मौजुदगी में जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, विरोध प्रदर्शन और रैली आदि की जानकारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने किसी भी संगठन द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति से ही धरना-प्रदर्शन या रैली किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने निर्देंशित किया कि बिना अनुमति के आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन और रैलियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने अनुमति मिलने के बाद भी धरना और विरोध प्रदर्शन-रैलियों को अनुमति के अनुसार ही शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देंश दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर श्री वी.बी.पंचभाई, रायपुर शहर एवं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित एस.डी.एम., सी.एस.पी, सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।

बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुमति के हिसाब से धरना-प्रदर्शन नहीं करते हुए अंतिम समय से उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा और ऐसे सभी प्रदर्शनों धरना और रैलियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आने वाले दिनों में विभिन्न संगठनों द्वारा संभावित धरना, विरोध प्रदर्शन-रैलियों के दौरान संबंधित रास्तों पर आवागमन की समस्या पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और अनुमति प्राप्त ऐसे प्रदर्शनों के दौरान जन-सामान्य की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्था और वैकल्पिक मार्ग भी पहले से ही चिन्हांकित रखने के निर्देंश दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने दण्डाधिकारियों, मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को एक दूसरे से सतत सम्पर्क बनाये रखने को भी कहा। उन्होंने होने वाले धरना-प्रदर्शनों-रैलियों को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी सभी इंतजाम भी पहले से ही करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। जरूरत के हिसाब से बांस-बल्ली, रस्सी आदि का इंतजाम बेरिकेटिंग के लिए किया जाए। बेरिकेंटिंग के स्थलों का भी चयन पहले से ही कर लिया जाए। उन्होंने अनुमति प्राप्त धरना-प्रदर्शनों को शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने असामाजिक तत्वों, गुण्डा-बदमाशांे पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देंश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *