छत्तीसगढ़

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी, एक आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब बरामद

कवर्धा, अगस्त 2022। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम श्री जन्मेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी श्री एस. एल. पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी श्री जी. पी. एस. दर्दी के मार्गदर्शन में आज अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
जिला आबकारी अधिकारी श्री श्री जी. पी. एस. दर्दी ने बताया कि 18 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम कड़मा में अवैध रूप से महुआ शराब का धारण, निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर ग्राम में रेड कार्यवाही में चिन्ताराम के रिहायशी मकान से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वृत्त पंडरिया के ग्राम कड़मा थाना कुकदूर में अवैध रूप से 10 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही में वृत्त पंडरिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, आरक्षक अमर पिल्लै, नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी, राजकुमार राजपूत महिला नगर सैनिक रूद्र योगी तथा वाहन चालक राजेश कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *