साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर लगाया जुर्माना
जगदलपुर, अगस्त 2022/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार 18 अगस्त को शहर के संजय बाजार क्षेत्र में स्थित चिकन, मटन और मछली बाजार का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर 12 दुकान संचालकों से 5500 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुष्मित देवांगन की टीम द्वारा इस दुकानों के निरीक्षण के साथ ही दुकानदारों को पंजीयन के संबंध में भी जानकारी देते हुए लायसेंस के साथ ही दुकान संचालन के संबंध में निर्देशित किया गया। जिन दुकानदारों के लायसेंस की अवधि समाप्त हो गई है, उन्हें तत्काल लायसेंस नवीनीकरण के लिए कहा गया। सभी दुकानदारों को अपना लायसेंस ऐसे स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए, जो आसानी से दिखाई दे। इस दौरान नायब तहसीलदार पंकज सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आई. प्यारेलाल पैकरा, नमूना सहायक, नगर निगम की टीम एवं पुलिस प्रशासन की टीम के साथ शामिल थे।