छत्तीसगढ़

जीवनोपयोगी वृक्ष बरगद, पीपल, नीम और आम से सजेंगे कृष्णकुंज

शिवरीनारायण और जांजगीर में आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किया जाएगा वृक्षों का रोपण
       जांजगीर-चांपा, अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को बरगद, पीपल, नीम, आम, गुलर, बेल, आंवला, सीताफल, इमली, गंगा इमली, जामुन और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा। वन विभाग के माध्यम से कल नगरीय निकाय शिवरीनारायण में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 250 और नगरीय निकाय जांजगीर में 200 पौधे रोपे जाएंगे।
     कलेक्टर श्री तारन प्रकाश के निर्देशन में जिले के 7 नगरीय क्षेत्रों में जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर निवास के समीप कृष्ण कुंज तैयार किया जा रहा है। जांजगीर में प्रातः 10.30 बजे नव निर्मित कृष्ण कुंज परिसर में नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व विधायक श्री नारायण चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी श्री व्यासनारायण कश्यप तथा जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों में कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी श्री सौरभ सिंह ठाकुर, उप वनमंडलाधिकारी श्री संचित शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा श्री भरतलाल धृतलहरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चाम्पा श्री लक्ष्मण राम पैंकरा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *