समिति के सदस्य कोरबा स्थित ताप विद्युत संयत्रों का निरीक्षण एवं अधिकारियों से करेंगे चर्चा
कोरबा, अगस्त 2022/छत्तीसगढ विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्य 23 एवं 24 अगस्त को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। दौरे में सभापति श्री सत्यनारायण शर्मा सहित समिति के नौ सदस्यों के साथ विधानसभा सचिवालय के सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। समिति द्वारा कोरबा स्थित ताप विद्युत संयत्रों का दौरा किया जाएगा। समिति के सदस्य ताप विद्युत संयत्रों का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे। समिति का आगमन 23 अगस्त को होगा। समिति के सदस्य 24 अगस्त को सुबह 10ः30 बजे कोरबा में विद्युत संयत्रों का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्यों में श्री धनेन्द्र साहू, श्री मोहन मरकाम, श्री लखेश्वर बघेल, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री राजमने बेंजाम, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं श्री नारायण चंदेल शामिल है।