गांव के गणमान्य नागरिकों ने अमृत सरोवर तालाबो में मिलकर बाटी आजादी की खुशियां
कवर्धा, अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों में गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिले के विभिन्न 76 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कराया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण कर जल संचय के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार देना है। ज्ञात हो कि आजादी के 75 वी सालगिरह के अवसर पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भू-जल स्तर में वृद्धि करने व जल संरक्षण के उद्देश्य से जिले में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो रहा है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न अमृत सरोवर तालाब में ग्रामीणों ने मिलकर ध्वजारोहण किया एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जिले में 76 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण किए जाने की स्वीकृति दी गई है। कार्य चल रहा है और इन कार्यों के लिए 12 करोड़ 67 लाख रुपए की स्वीकृती प्रदान की गई है। इन कार्यों से ग्रामीणों को 5 लाख 13 हजार से अधिक मानव दिवस का रोजगार मिलेगा तथा इन कार्यों के लिए 10 करोड़ 47 लाख रुपए मजदूरी पर व्यय किया जाना प्रस्तावित है। इन कार्यो में 15 वित्त आयोग मद से 26 लाख 55 हजार रुपए की स्वीकृती दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्र में 18, जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र में 16, जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र में 24 एवं जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र में 18 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि कार्यों से भू-जल स्तर में वृद्धि होगी तथा जल संरक्षण के साथ ग्रामीणों को रोजगार का अवसर मिलेगा।आजादी का अमृत महोत्सव के पर्व पर ग्रामीणों द्वारा अमृत सरोवर तालाबो के पास ध्वजारोहण किया गया है। जिसमें सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।