जांजगीर-चांपा, अगस्त 2022/ हसदेव बांगो बांध के दर्रीबराज से निकलने वाली बांयी तट नहर जिससे कोरबा जिले के ब्लाक करतला, जांजगीर-चापंा जिले का ब्लाक बम्हनीडीह, सक्ती, जैजैपुर, मालखरौदा एवं डभरा तथा रायगढ़ जिले का खरसिया ब्लाक में सिंचाई होती है। वह 10 अगस्त को सीतामणी कोरबा के पास एक्वाडक्ट पर क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार्यपालन अभियंता श्री सतीश सराफ ने बताया कि क्षतिग्रस्त नहर का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। नहर की मरम्मत होने एवं नहर को जल प्रवाह के उपयुक्त बनाने लगभग 10 दिनों का समय लग सकता है। उक्त नहर से लगभग 10 दिनो के बाद ही सिंचाई हेतु किसानों को जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।