छत्तीसगढ़

निःशक्तता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार

ऑनलाईन आवेदन 28 अगस्त तक
बिलासपुर, अगस्त 2022/भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2021 और वर्ष 2022 हेतु दिव्यांगजनों अथवा उनसे संबंधित उत्कृष्ट कार्याें के लिए 14 श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाते है। जिसके लिए जिले में निःशक्तता के क्षेत्र में नवाचार, विशिष्ट, उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 श्रेणियों में योग्य प्रविष्टियां का प्रस्ताव भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्धारित पोर्टल  www.awards.gov.in में ऑनलाइन 15 जुलाई से 28 अगस्त तक चाहे गये है एवं संचालनालय समाज कल्याण रायपुर द्वारा प्रस्ताव की एक प्रति 20 अगस्त 2022 तक चाही गई है। 20 अगस्त 2022 तक निर्धारित पोर्टल में प्रस्ताव ऑनलाईन करने के पश्चात् समाज कल्याण विभाग बिलासपुर को एक प्रति प्रस्तुत कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *