रायपुर, 19 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में मृत जवान श्री अभिषेक सेठिया के शोक संतप्त परिजनों से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृत जवान के पिता श्री रामचंद्र सेठिया को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब आपके परिवार के साथ हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर-मेटावाड़ा के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इस दुर्घटना में जिंदादिली और बेबाक अंदाज से सबका दिल जीतने वाले जवान श्री अभिषेक सेठिया की भी मृत्यु हो गई।