छत्तीसगढ़

वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तिथि मे वृिद्ध

बीजापुर, अगस्त 2022- बीजापुर जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई एवं पालिटेक्नीक संस्था जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति वितरण की पात्रता है। वह शिक्षा सत्र 2022-23 में भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (कक्षा बारहवी से उच्चतर) की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric.scholarship.cg.nic.in के वेब साईट पर आनलाईन की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित कुछ पाठ्यक्रम की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलंब से प्रारंभ होने तथा घोषित नही होने के फलस्वरूप तिथि में वृद्धि की गई है। जिसके अर्न्तगत विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन हेतु नवीन अथवा नवनीकरण की तिथि 16 अगस्त 2022 से अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 नियत है। वहीं ड्राफ्ट प्रपोजल लाक करने हेतु 16 अगस्त 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित है एवं सेंक्सन आर्डर लाक करने हेतु 16 अगस्त 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक तिथि निर्धारित की गई है।
                    उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आफलाईन अथवा आनलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं की जाएगी। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश है कि पूर्व में जारी विज्ञापन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को  National Scholarship Portal पर पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया था। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के नए निर्देशानुसार अनुसूचित जाति वर्ग के सभी विद्यार्थियों को केवल राज्य पोर्टल पर ही आवेदन किया जाना है। पूर्व में विद्यार्थियों द्वारा  National Scholarship Portal पर आवेदन किया जा चुका है। उन विद्यार्थियों को भी पुनः राज्य पोर्टल पर आवेदन किया जाना है।
          वर्ष 2021-22 से छात्रवृति का भुगतान  PFMS  के माध्यम से किया जा रहा है।  PFMS  द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है अतः सभी विद्यार्थी आनलाईन आवेदन करते समय आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 अर्न्तगत लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित
बीजापुर, अगस्त 2022- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 हेतु लंबी दूरी परिवहन द्वार प्रदाय परिवहन एवं हमाली कार्य के लिए एसओआर दर के आधार पर ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ की तिथि 5 अगस्त 2022 को 11 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2022 सायं 5 बजे तक निर्धारित है। जिसके पश्चात 6 सितम्बर 2022 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अंर्तगत प्राप्त आनलाईन टेक्नीकल बीड खोली जाएगी। निविदा सूचना वेबसाईट https://eproc.cgstate.gov.in  से एवं राज्य सरकार की वेबसाईट www.cgstate .gov.in में उपलब्ध है।

व्यापंम द्वारा आयोजित पटवारी चयन परीक्षा वर्ष 2022 अर्न्तगत मेरिट सूची जारीचयनित उम्मीदवार 26 अगस्त 2022 को कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में मूल दस्तावेज के साथ 11 बजे उपस्थित होवे
बीजापुर, अगस्त 2022- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पटवारी चयन परीक्षा वर्ष 2022 की मेरिट सूची जारी हुआ है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयनित एवं प्रतीक्षा सूची  में  शामिल उम्मीदवार शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता संबंधी मूल दस्तावेजों एवं स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ सत्यापन हेतु 26 अगस्त 2022 को कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला बीजापुर में प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन सुनिश्चित कराएं उक्त तिथि पर अनुपस्थित होने की स्थिति में चयन पर किसी भी प्रकार से विचार नही की जाएगी। दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं परीक्षा प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर प्रमाण पत्र, स्थाई जाति, निवास, रोजगार पंजीयन सहित आवश्यक दस्तावेज शामिल है। चयन एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों की सूची जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर  उपलब्ध है।

बारिश के कारण मकान ढहने से घायल हुऐ ग्रामीण को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर, अगस्त 2022- 15 जुलाई 2022 को अत्यधिक बारिश होने के कारण भैरमगढ़ ब्लाक के ग्राम मिरतुर में एक ग्रामीण गंगाराम का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया मकान के गिरने से गंगाराम के पैर में गंभीर चोट आयी थी जिसे त्वरित उपचार कराया गया। उपचार के पश्चात कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार पीड़ित व्यक्ति को राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के आधार पर 10 हजार रूपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 15 हजार 553 किसानों के खाते में 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार राशि किया अंतरित
बीजापुर, अगस्त 2022- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर स्थित निवास में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् बीजापुर जिले के 15 हजार 553 किसानों के बैंक खाते में द्वितीय किश्त की राशि 20 करोड़ 59 लाख 72 हजार रूपए का अंतरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किसानों को यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021 के लिए आदान सहायता की द्वितीय किश्त के रूप में प्रदाय की गई है। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय करने वाले जिले के  पशुपालक किसानों को 2 लाख 10 हजार रूपए की राशि भी उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। जिला कार्यालय बीजापुर के एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहायक संचालक कृषि श्री सत्यजीत कवर सहित जिले के किसानों ने उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर अपनी सहभागिता दी। सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने उपस्थित किसानों को छत्तीसगढ़ शासन के कृषि आधारित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *