*आंगनबाड़ी केंद्रों में माताओं और कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन और अंडा का किया जा रहा वितरण*
जांजगीर-चाम्पा, अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जांजगीर-चांपा जिले को कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्त बनाने कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशन मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक भोजन (गरम भोजन ) एवं अंडा से बच्चों और माताओं को लाभांवित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजेंद्र कश्यप से प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पामगढ़ में सुपोषित लईका सुपोषित महतारी छत्तीसगढ़ के इही चिन्हारी को साकार रूप देने जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को 285 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निरंतर गरम भोजन एवं अंडा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे लाभान्वित हो रहे हैं।