छत्तीसगढ़

जिले के ग्राम लालपुर और नगर पंचायत सरगांव में भी संचालित होगा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की शालाएं – कलेक्टर श्री देव

राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

जिले में 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर होगा कार्यक्रम

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री देव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर और नगर पंचायत सरगांव में भी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल का संचालन किया जाएगा। इन अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आसानी से मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय मुंगेली के दाऊपारा, विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी और पथरिया में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसे मिलाकर जिले में अब स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल की संख्या 05 हो जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री देव ने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फ्लैगशीप योजनाओं के संचालन से किसान, स्व सहायता समूह की महिलाएं और गौपालक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग सक्षम व स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इसे देखते हुए उन्होंने फ्लैगशीप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, काॅल सेंटर, पीजीएन, पीजीपोर्टल के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस को गरिमा के अनुरूप आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के प्रावधानों के तहत अधिक से अधिक नए पट्टे जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहरी क्षेत्र के स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट की जानकारी प्राप्त की और मोबाईल मेडिकल यूनिट के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट पर दवाईयां मिलती है। उन्होंने दवाईयों की बिक्री हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लिीनिक योजना की भी जानकारी प्राप्त की और चिन्हांकित प्रत्येक हाॅट बाजार में मेडिकल आफिसर तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की और जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जारी आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कोविड-वैक्सीनेशन, आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित रोजगार मेला, बालवाड़ी, सी-मार्ट का संचालन, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री गणेश राजन, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री नवीन भगत एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *