छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में गुर्दे के 12 मरीजों का हुआ डायलिसिस

श्री केदार यादव एवं श्री नागेन्द्र टण्डन के लिए भी जीवन दायिनी साबित हुई डायलिसिस की सुविधा

मुंगेली, अगस्त 2022// जिले में गुर्दे की समस्या से परेशान मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा जीवन दायिनी साबित हो रही है। गुर्दे की समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में 17 अगस्त से निःशुल्क डायलिसिस सुविधा शुरू की गई है। अब तक 12 लोगों ने डायलिसिस की सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। इनमें से ग्राम गीतपुरी (नवागांव चीनू) के श्री केदार यादव और ग्राम दशरंगपुर के श्री नागेन्द्र टण्डन के लिए भी डायलिसिस की सुविधा जीवनदायिनी साबित हुई है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली में डायलिसिस की सुविधा होने से उन्हें गुर्दे की बीमारी से निजात मिल गई है। उन्होंने बताया कि किडनी की समस्या से वे परेशान थे। बीमारी की हालात में गरीबी भी हावी थी। इसके बावजूद भी डायलिसिस हेतु उन्हें बिलासपुर आना जाना पडता था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब जिला चिकित्सालय मुंगेली में डायलिसिस की सुविधा मिलने पर उनके द्वारा निःशुल्क डायलिसिस कराया गया है। जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने पर वे काफी खुश हैं। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा निःशुल्क प्रारंभ होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *