कलेक्टर और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
मुंगेली, अगस्त 2022// हाॅकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रस्साकस्सी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक तरफ कलेक्टर श्री राहुल देव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम और दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि तथा मीडिया के प्रतिनिधियों की टीम ने रस्साकस्सी और खो-खो प्रतियोगिता में शामिल हुए। दोनों प्रतियोगिता में कलेक्टर श्री देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री डी. एस. राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर और नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी सहित उनके टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पश्चात् रस्साकस्सी प्रतियोगिता ड्रा हुआ। इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, डीएमसी श्री वाचस्पति सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. केडिया, जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशांत ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघो के खेल पदाधिकारी, कोच, मेनेजर, खिलाडी एवं खेल प्रेमी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण और नगरवासी उपस्थित थे।