राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजनजिले के खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा जांजगीर-चांपा, अगस्त 2022/ आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जिले के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कबड्डी खो-खो, क्रिकेट, योगा, कुश्ती, भौंरा, पिट्ठुल, पारंपरिक खेल फुगड़ी सहित अन्य मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर महान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर पुष्पअर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खेलों का जीवन में महत्व होने की जानकारी प्रदान करते हुए शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल की गतिविधियों को आवश्यक बताया। कलेक्टर ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। इसमें हार-जीत होती रहती है। हारने वाले को निराश होने के बजाय अपनी जीत की तैयारी में जुट जाना चाहिए। आज जिले में धुमधाम से खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, पार्षद एवं सभापति श्री विवेक सिसोदिया, क्रिकेट संघ एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राजेश राठौर, हॉकी संघ के श्री गोपेश्वर कहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
जिले में 714 राजीव युवा मितान क्लब का गठन
छत्तीसगढ़ राज्य की युवा शक्ति को मुख्य धारा से जोड़कर, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की गई। इसमें प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। जिले में अब तक कुल 714 राजीव युवा मितान क्लबों का गठन हो चुका है। जिसमें ग्राम पंचायत में 657 एवं नगरीय निकाय में 57 राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जिले के लगभग 21 हजार युवा जुड़े हुए है। शासन की योजना के अनुरूप प्रति क्लब 25 हजार रुपये प्रति तिमाही दिए जाने का प्रावधान है। राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर युवा खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों एवं जन-जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, समाजिक गतिविधियां जैसे – कोविड वैक्सीनेशन, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन में सहयोग करना है।
मेजर ध्यांनचंद के स्मृति में प्रातः 7 बजे राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रैली निकाली गई एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिनमें हॉकी, फुटबाल, बास्केट बाल, कबड्डी खो-खो, कुश्ती, भौंरा, पिट्ठुल, मलखम्भ, योगा, पारंपरिक खेल फुगड़ी सहित अन्य मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन किया गया।