दुर्ग, सितंबर 2022/कलेक्टर एवं जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, उद्घाटन एवं समापन भिलाई विद्यालय सेक्टर 02 के प्रांगण में 03 से 06 सितम्बर तक किया जायेगा।
खेल प्रतियोगिताएं
प्रतियोगिता के दौरान बॉक्सिंग बालक 17, 19 वर्ष, सायकल पोलो बालक/ बालिका 19 वर्ष, जुडो बालक/बालिका 14, 17, 19 वर्ष, फेसिंग बालक-बालिका 19 वर्ष, नेटबाल बालक बालिका 17, 19 वर्ष, बैडमिंटन बालक बालिका 14, 17 19 वर्ष, लॉन टेनिस बालक-बालिका 14, 17, 19 वर्ष एवं डाजबाल बालक-बालिका 19 वर्ष का आयोजन किया जायेगा। कुल 08 प्रतियोगिताओं में 05 खेल क्षेत्र मुख्यालय के संख्यानुरूप बालक 655, बालिका 535 कुल 1190 खिलाड़ी व 150 महिला/पुरूष ऑफिसियल्स सम्मिलित होंगे।