जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने किया कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(रा.) का उद्घाटन सुकमा, अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप सुकमा जिले के छिंदगढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग का दर्जा मिल गया है। आज बुधवार को सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कार्यालय अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छिंदगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवली बाई नाग, उपाध्यक्ष श्री नाजिम खान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री हरिस. एस द्वारा जारी आदेश अनुसार सुकमा जिले में प्रशासनिक दृष्टिकोण से जनहित एवं कार्य सुविधा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुकमा, सुश्री प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नवीन सृजित अनुभाग छिन्दगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं दण्डाधिकारी छिन्दगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 2 अप्रैल 2022 को बस्तर जिले के ग्राम बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पुजारी-सिरहा-गुनिया-बाजा मोहरिया-पटेल-आटपहरिया-पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुकमा जिले की छिन्दगढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा की थी।