चेहरों पर चमक रही है, नये जिले की खुशी
मोहला के नया जिला बनने से महिलाओं में अपार खुशी है। उनका कहना है कि हमारे बच्चों को अब पास ही में शिक्षा मिल पाएगी। रोजगार भी मिलेगा।
कलेक्टर बैठेंगे तो आवेदन की स्थिति जानने में आसानी होगी।
एक ने बताया कि सर्प दंश के क्लेम की जानकारी के लिए हमें नांदगांव जाना पड़ता था, अब मोहला जिला बन रहा है, जल्दी क्लेम मिलेगा।