नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
दन्तेवाड़ा, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज विकासखंड गीदम अंतर्गत घोटपाल पहुंच पूर्व माध्यमिक शाला एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर घोटपाल का औचक निरीक्षण किया। घोटपाल मड़ई पारा पूर्व माध्यमिक शाला पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्कूल पहुंच उन्होंने शिक्षकों से चर्चा कर बच्चों की दर्ज उपस्थिति पंजी देखा। उन्होंने आठवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे बच्चों से विज्ञान और गणित विषय से संबंधित सवाल पूछे। बच्चों ने भी बहुत अच्छे से जवाब दिया। इसके लिए कलेक्टर ने बच्चों की सराहना की। कक्षा सातवीं में पहुंच संस्कृत विषय का अध्ययन कर रहे बच्चों से कुछ सवाल करते हुए अध्यापक से लर्निंग आउटकम के संबंध में पूछा जिसमें उचित जवाब न मिलने पर संबन्धित शिक्षक श्री विजय चतुर्वेदी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समय पर सिलेबस पूरा करने को कहा। उन्होंने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी जायजा लिया। कर्तव्य स्थल पर उपस्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से गर्भवती माताओं के आरसीएच पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में भी जानकारी ली। जिसमे पोर्टल में अद्यतन एंट्री न होने के कारण सीएचओ व बीपीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने समय समय पर गर्भवती महिलाओं की जांच हो रही है या नहीं इस संबंध में पूछा। उन्होंने जांच उपरांत मिले एनीमिक महिलाओं के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उनके इलाज, उपचार एवं दवाइयों की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जांच उपरांत एनिमिक ,हाई रिस्क एनिमिक या अन्य बीमारी का पता चलने पर उचित उपचार करते हुए सही तरीके से निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कोविड टीकाकरण, एवं नियमित टीकाकरण, पिछले महीने किए गए संस्थागत प्रसव, शिशुवती माताओं व कुपोषित बच्चे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रजिस्टर मेंटेन करते हुए निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा मौजूद रहे।