बलौदाबाजार, सितंबर 2022/कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम राजेन्द्र गुप्ता एवं एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल ने सँयुक्त रूप से भाटापारा नगरीय निकाय का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करनें के उद्देश्य से अव्यवस्थित वाहनों पर यातायात विभाग द्वारा कुल 101 प्रकरणों पर 42 हजार 101 रुपये एवं सड़कों पर बिखरे रेत बिल्डिंग मेटेरियल पर नगर पालिका द्वारा कुल 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यातायात विभाग द्वारा दोपहीया वाहनों में 3 सवारी बिना हेल्मेट, मौके पर कागजात पेश न करना, बिना नम्बर के नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया है। उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेन्द्र बंजारा, एसडीओपी सिध्दार्थ बघेल,यातायात डीएसपी अमृत कुजुर सहित नगरी निकाय एवं अन्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
प्रत्येक गुरुवार को उपस्थित रहेंगे एडीएम एवं एडिशनल एसपी
जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की परेशानियों को दूर एवं प्रशासनिक कसावट को दुरुस्त करनें प्रत्येक गुरुवार को एडीएम राजेंद्र गुप्ता एवं एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल भाटापारा नगर में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही जिला श्रम अधिकारी भी तैनाती कर दी गयी है।