छत्तीसगढ़

संयुक्त टीम ने कवर्धा शहर के कैलाशनगर, ग्राम गेंदपुर और ग्राम गोछिया के स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

महिला बाल विकास विभाग बाल संरक्षण की टीम ने किया बच्चों को जागरूक

कवर्धा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री जन्मजय महोबे महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग पुलिस विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाईल्ड लाईन द्वारा कार्ययोजना अनुसार संयुक्त टीम बनाकर जिले के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान, रेस्क्यू एवं पुर्नवास, बच्चों को नशे की लत से बचाव, भिक्षावृत्ति रोकथाम, अपषिष्ट संग्राहक, सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन, बच्चों को मोबाईल के मोंह से बाहर लाने का प्रयास एवं सघन कोरोना टिकाकरण के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
विकासखण्ड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त दल द्वारा सघन भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विकासखण्ड कवर्धा के शासकीय हाई स्कूल कैलाशनगर विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेंदपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोछिया में संयुक्त टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 750 बच्चों को किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकार संरक्षण, एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम मिशन वत्सल्य के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, प्रवर्तकता, पोषण देखरेख एवं पश्चातवर्ती देखरेख कार्यक्रम, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान, रेस्क्यू एवं पुर्नवास, बच्चों को नशे की लत से बचाव, भिक्षावृत्ति रोकथाम, बाल अपषिष्ट संग्राहक एवं सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन, बच्चों को मोबाईल के मोंह से बाहर लाने का प्रयास एवं सघन कोरोना टिकाकरण के लिये जागरूकता अभियान की जानकारी देकर जागरूक करते हुए बच्चों में पेन्टिंग, नृत्य, संगीत, नाटक, लेखन आदि रचनात्मक गतिविधि कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सत्यनारायण राठौर, डीएसपी पुलिस विभाग श्री जय सिंह मरावी, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कैलाशनगर श्रीमती सुमन धुर्वे, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेंदपुर श्री राम अवतार साहू, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोछिया श्री एम आर धृतलहरे, संरक्षण अधिकारी संस्थागत सुश्री क्रांति साहू, परामर्शदाता श्री अविनाश ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे, आउटरीच वर्कर श्रीमती श्यामा धुर्वे, श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा, विनय कुमार जंघेल, टीम मेंम्बर चाईल्ड लाईन चित्रा राडेकर, लवली दास एवं शासकीय हाई स्कूल कैलाशनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेंदपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोछिया के सभी बच्चें एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *