छत्तीसगढ़

डेयरी उद्यमिता से जुड़कर एक गृहणी बनी सफल उद्यमी

अम्बिकापुर, सितंबर 2022/ मेहनत व धैर्य से किया गया कार्य सफल जरूर होता है, इस वाक्य को जेहन में रख कर श्रीमती कल्पना घोष ने डेयरी का काम शुरू किया और अब एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित होकर हर माह करीब 50-60 हजार रुपया कमा रही है।
अम्बिकापुर जनपद के ग्राम चठिरमा निवासी श्रीमती कल्पना घोष ने पशुपालन विभाग की डेयरी उद्यमिता योजना का लाभ लेकर डेयरी शुरू किया। योजना के तहत 12 लाख का ऋण लिया था जिसमें उनको 6 लाख रुपये का सब्सिडी मिला था। श्रीमती कल्पना घोष ने बताया कि ऋण राशि से 15 उन्नत नस्ल की गाय से डेयरी आरम्भ किया था। शुरुआत में करीब 75 लीटर दूध का उत्पादन होता था। डेयरी से फायदा होने पर धीरे-धीरे गाय की संख्या बढ़ाते गई। अब उनके डेयरी में 30 से अधिक गाय हो गए हैं और दूध का उत्पादन 225 लीटर से भी अधिक हो गया है जिससे प्रतिमाह 50 से 60 हजार रुपया का आमदनी हो रहा है।
जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डॉ सीके मिश्रा द्वारा बताया गया कि पशु पालक श्रीमती कल्पना घोष लगातार विभाग से जुड़ी रहती है और समय-समय पर पशुपालन विभाग से तकनीकी जानकारी लेते रहती है। पशु पालन विभाग द्वारा भी आवश्यक तकनीकी जानकारी व पशुओ के ईलाज में मदद की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *