छत्तीसगढ़

अब समूह की दीदियाँ भी खरीदेंगी गोबर

जिला पंचायत में दिया गया ऑनलाइन गोबर खरीदी का प्रशिक्षण

कोरबा, सितम्बर 2022/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए गोठानों में स्वसहायता समूह की सक्रिय महिलाएं भी अब गोबर खरीदी कर सकेंगी। सक्रिय महिलाओं को ऑनलाइन गोबर खरीदी की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराने के लिए जिला पंचायत ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। सुश्री शिखा ठाकुर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं श्री देवेन्द्र कंवर सहायक संचालक कृषि विभाग ने महिलाओं को स्मार्ट फोन में गोधन न्याय योजना एप्प को डाउनलोड करने, रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से आई डी, तथा पास वर्ड बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एप्प को लॉगिन करने के पश्चात 03 विकल्प – गोबर विक्रेता का पंजीयन, गोबर विक्रेता की सूची, गोबर खरीदी की जानकारी सहज और सरल तरीके से दी. इसके साथ ही प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि किसी गोबर विक्रेता का पैसा नहीं आया है तो सक्रिय महिलाएं यह चेक कर सकती है कि तकनीकी खामी, खाता नंबर या आई एफ ऐस सी कोड गलत होंने से पैसा नहीं आया है। महिलाएं ऑनलाइन एप्प के माध्यम से गोबर खरीदी की ऑनलाइन एंट्री करेंगी तथा किस दिन कितना गोबर खरीदी की गयी इसकी जानकारी भी आसानी से मिल जायेगी। जिले के पांचो विकासखंड के 260 गोठानो की सक्रिय महिलाओं का प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *