छत्तीसगढ़

ग्राम पड़कीपारा के हितग्राहियों के किया जा रहा खाद्यान्न वितरण

कवर्धा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने विकासखंड सहसपुर लोहारा के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बड़ौदाखुर्द के आश्रित ग्राम पड़कीपारा में हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नही किए जाने की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी सहसपुर लोहारा को जांच के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी सहसपुर लोहारा श्री विनय सोनी द्वारा टीम गठित कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान बड़ौदाखुर्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान बड़ौदाखुर्द का संचालन मॉ शीतला महिला स्व. सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा आश्रित ग्राम पड़कीपारा के हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नही होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान बड़ौदाखुर्द की जांच की गई। जांच के दौरान ग्राम सचिव, उप सरपंच, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों बड़ौदाखुर्द एवं पड़कीपारा द्वारा बताया गया की उन्हे प्रतिमाह खाद्यान्न की आपूर्ति हो रहीं है। इसके साथ ही विक्रेता द्वारा ऑनलाईन अपलोड प्रविष्टी से भी खाद्यान्न वितरण की पुष्टि की गई। आश्रित ग्राम पड़कीपारा तीन अलग-अलग हिस्सो में बटा हुआ है जहां कुल-25 परिवार निवासरत् है। जिनमें से कुछ परिवार दुर्गम (पहाड़ी) क्षेत्र में निवासरत् है जिनके आवागमन के लिए कर्रानाला में वैकल्पिक पुल है किन्तु पड़कीपारा के हितग्राहियों के द्वारा निकटवर्ती मार्ग से आवागमन हेतु एक अन्य पुल की मांग की जा रही है, जिसके निर्माण हेतु बहुत अधिक राशि की आवश्यकता है इस हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा रहा है। वर्तमान में बड़ौदाखुर्द, पड़कीपारा एवं सहसपुर (ग्राम पंचायत बड़ौदाखुर्द के आश्रित ग्राम) के हितग्राहियों को खाद्यान्न उठाव में किसी प्रकार की कोई समस्या नही हैं साथ ही हितग्राहियों के आवागमन के लिए वैकल्पिक उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *