छत्तीसगढ़

निर्धारित समयावधि के भीतर प्रदान करें लोक सेवा गारंटी के तहत दी जाने वाली सेवाएं

समय- सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
जगदलपुर, सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित समयावधि के भीतर प्रदान करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के लिए आवेदन मैनुअल के स्थान पर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित व्यास सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र में दी जा रही सेवाओं की सतत निरीक्षण के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किए। बैठक में कलेक्टर कांफ्रेंस के एजेंडा वाले बिंदुओं में विभागों से आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मितान कार्ययोजना, निर्माण  पूर्ण भवन के हस्तांतरण, ज्ञानगुड़ी की व्यवस्थाओं, बकावंड में सेजेस के संचालन, चिटफंड कम्पनियों की जाँच और कार्यवाही सहित शासन से प्राप्त आदेशों का विभाग के अधिकारियों से चर्चा किए। इसके अलावा आँगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में रनिंग वाटर की सुविधा, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि हेतु किसानों का पंजीयन और ई केवायसी में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि से फसल क्षति के प्रकरण में व्यापक निरीक्षण कर राहत प्रकरण बनाने की आवश्यकता बताई। इसके साथ धान के बदले अन्य फसल लेने की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में राजस्व अधिकारियों से नजूल कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए साथ ही तहसीलवार राजस्व वसूली कार्य, नामांतरण कार्य हेतु कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निराकरण त्वरित करने कहा ।उन्होंने शासकीय भूमि में अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्व अधिकारियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र के कार्य में प्रगति लाने पर जोर दिया। इसके अलावा समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।
मजदूरों द्वारा तमिलनाडु में किए गए कार्य के भुगतान नहीं करने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश श्रम पदाधिकारी को दिए। उन्होंने निजी एजेंसियों के माध्यम से कार्य कर रहे सुरक्षा गार्डों के वेतन भुगतान की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भी श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी के लिए पोषण ट्रैकर एप्प तैयार करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होंने जिले में संचालित बाल गृहों की जांच के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि 10 सितंबर को कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इस अभियान के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ ही स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 9 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *