स्कूल में शिक्षक की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
प्रिकाशन डोज के लिए शेष बचे हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें – कलेक्टर
मुंगेली, सितम्बर 2022//कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम नवागांव (घु.) में कृत्रिम गर्भाधान उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक शाला, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान उपकेंद्र में मवेशियों के टीकाकरण तथा कृत्रिम गर्भाधान आदि की जानकारी ली और केन्द्र में दवाई के स्टॉक को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर वहां दर्ज बच्चांे की संख्या, कुपोषित बच्चे और बच्चों को प्रतिदिन दी जाने वाली पोषण आहार आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या के हिसाब से उनकी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।
तत्पश्चात कलेक्टर श्री देव ने प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चांे के शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी और बेझिझक गिनती और पहाड़ा सुनाने वाले कक्षा दूसरी के बच्चों को बिस्किट का पैकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही वहां उपस्थित अन्य स्कूली बच्चों को भी नियमित स्कूल जाने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। वहीं एक बच्चे द्वारा जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे वहां से स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण अन्य स्कूल में दाखिला नहीं होने की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए बच्चे को शीघ्र ही नजदीकी स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रिकाशन डोज के लिए शेष बचे लोगों को प्रोत्साहित कर शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड टीकाकरण एक सुरक्षित उपाय है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ की भी जानकारी ली और संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां संधारित पंजियों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा कर राशन, पेंशन, पेयजल, बिजली, मनरेगा अंतर्गत कार्य व मजदूरी भुगतान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अंतरण राशि आदि की जानकारी प्राप्त की और उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।