बलौदाबाजार, सितंबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित सांवरा बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 163 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करायी गई। शिविर के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महेश्वर ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी के नेतृत्व में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती माता जांच 15, शिशुवती माता की जांच 11,शिशु रोग जांच 65, दंत रोगी परीक्षण 6,नेत्र जांच 53, ब्लड प्रेशर जांच 61, ब्लड शुगर जांच 64, चर्म रोग जांच 52, नियमित टीकाकरण डीटी प्रथम 3, द्वितीय 9, बीसीजी 1,पेंटा प्रथम 3, द्वितीय डोज 1,तृतीय डोज 3, मीजल्स 3, बूस्टर 2, एचबी जांच 53 जिसमे 21 एनिमिक रोगी मिले, मलेरिया जांच 63, सिकलिंग जांच 15, 1 पॉजिटिव सामान्य सर्दी खांसी के मरीजों की जांच 48, बुखार पीड़ित मरीज 5, मरीजों का उपचार एवं जांच कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। उक्त शिविर का एसडीएम बजरंग दुबे द्वारा सतत निगरानी की गई। निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बीएमओ डॉ राकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र साहू, डॉ श्रिया गीडोडा, ग्रामीण चिकित्सा अरविंद टंडन,विक्रम बंजारे नेत्र सहायक वेगेश्वर यदु, रोहित वर्मा, दीपिका बंजारे, दिनेश साहू, श्रीमती चंपा कैवर्त मितानिन श्रीमती त्रिवेणी वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कलेक्टर ने विगत दिनों सांवरा बस्ती में निरीक्षण कर माह में एक बार नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए स्वास्थ्य विभाग को दिए थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/09/news-6-sep-sanvara-basti1-1210x593.jpeg)