प्रतिदिन विविध कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को किया जाएगा जागरूक
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 8 सितंबर 2022 को कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दंतेवाड़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 8 से 14 सितंबर 2022 तक किया जाएगा। साक्षरता सप्ताह के प्रतिदिन विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोग साक्षरता के प्रति जागरूक हो सकें। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पहले दिन शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता रैली, दूसरे दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ’पढ़बो कोनो मेर कतको बेर’ पर साक्षरता संगोष्ठी-परिचर्चा का आयोजन जिसमें साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, बुद्धिजीवी, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े शासकीय अशासकीय व्यक्ति, साक्षरता के शिक्षार्थी की भागीदारी होंगी। तीसरे दिन सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वाद-विवाद, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चौथे दिन पर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, साक्षरता सप्ताह के पांचवे दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम प्रतियोगिता, छठवें दिन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के शिक्षार्थियों के लिए लेखन कार्यक्रम/प्रौढ़ शिक्षार्थियों हेतु चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम, साक्षरता सप्ताह के सातवें दिन साक्षरता सम्मान समारोह एवं सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुदेशक को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दंतेवाड़ा ने नवसाक्षरों से अपील की है कि इन अवसरों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में नवसाक्षर भाग ले और विविध कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
बदलता दंतेवाड़ाः नई तस्वीर
बिजली बिल हाफ योजना से जिले वासियों को मिल रहा लाभ
दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। राज्य में बिजली के बिल की समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना की शुरूआत की गई। ऐसे ही दंतेवाड़ा जिले में आम नागरिक बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ ले रहे हैं। और अपनी समस्याओं से निजात पा रहे हैं। जिले के 35 हज़ार 351 हितग्राहियों ने बिजली बिल हॉफ योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं। जिन्हें 12 करोड़ 37 लाख 91 हज़ार 960 रुपए की राशि की छूट प्रदान की गई है। इस योजना के लागू होने से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। योजना के लागू होने के पहले जहां जहां घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल अधिक आने से एक भारी रकम चुकानी पड़ती थी। पर अब प्रतिमाह कई हजार रुपए की बचत हो जाती है। जिले के उपभोक्ता कम बिजली बिल आने से खुश है। योजना से उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत मिली है। आप कह सकते हैं कि बिजली की व्यवस्था में काफी सुधार भी हुआ हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 मार्च 2019 को बिजली बिल हॉफ योजना को छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया है। जिसमें उपभोक्ताओं को लगभग 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर करीब 50 प्रतिशत तक छूट दी जाती है।
प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आधार संकलन हेतु विशेष शिविर का आयोजन
दन्तेवाड़ा, सितम्बर 2022। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के द्वारा मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह कर मतदाता सूची के डेटा में जोड़ने और प्रमाणीकरण तथा एक से अधिक बार पंजीबद्ध व्यक्तियों के नाम की पहचान करना है। आयोग के निर्देशानुसार आगामी माह सितम्बर-2022 से प्रत्येक माह एक दिवस आधार संकलन हेतु बूथ लेवल पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। उक्त हेतु आयोग द्वारा प्रत्येक माह का प्रथम मंगलवार 6 सितम्बर, 4 अक्टूबर, 1 नवम्बर, 6 दिसम्बर 2022, 3 जनवरी, 7 फरवरी, 7 मार्च 2023 निर्धारित किया गया है।