फसलों का सही-सही रकबा इंद्राज करने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, सितंबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज सबेरे गौरेला विकासखंड के ग्राम देवरगांव पटवारी हल्का नंबर 14 और ग्राम तराईगांव पटवारी हल्का नंबर 18 में मौके पर पहुंचकर गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण करने, मौके पर उपलब्ध सभी संरचनाओ का उल्लेख करने और फसलों का सही-सही रकबा इंद्राज करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित खेत के भूमि स्वामी की उपस्थिति में ही गिरदावरी कार्य करने, मौके पर पंचनामा बनाने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए समय सीमा में गिरदावरी कार्य को पूर्ण करने के दिए।
कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मंे समर्थन मूल्य पर धान और मक्का खरीदी के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत किसान पंजीयन और फसलों का रकबा सत्यापन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि पिछले खरीफ वर्ष में जिन किसानों से रकबा आदि को लेकर शिकायतें मिली थी, उसकी भी जांच कर लें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।