छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को सुविधा उपलब्ध कराने दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर का आयोजन करें-कलेक्टर श्री महोबे

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के दिए निर्देश

कवर्धा, सितंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोब ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा कर निराकरण के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि लंबित प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करें और आवेदकों को उचित माध्यम से उनके आवेदनों पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, मोनिका कौड़ो, श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित सर्व एसडीएम, जनपद सीईओ, नगर पालिका अधिकारी, जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय में बच्चों को मोबाइल के मोह से बचाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। इसके लिए बच्चों को खेल, नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न माध्यम से मोबाइल के मोह से दूर करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से कहा कि दिव्यांगजन परेशानियों को लेकर सहायता के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचते है जिससे उन्हें कठिनाईयां का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दिव्यांगजनों को उनके पात्रता के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर का आयोजन करें जिससे हितग्राहियों को उनके स्थान पर ही सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में जन चौपाल का आयोजन किया जाए जहां अधिकारी जन सामन्य की समस्या सुने और उनका निराकरण करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड पात्र सभी हितग्राहियों के पास उपलब्ध होना चाहिए। शासन की इस योजना का लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए। इसमें अभियान चलाते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने नेटवर्क विहीन स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी ली और कहा सभी स्वास्थ्य केन्द्र संचार के माध्यम से कनेक्ट होना चाहिए। जिन स्थानों में नेटवर्क की समस्या है उन स्थानों पर कंपनी से समन्वय कर नेटवर्क स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिला दौरा और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की संभावना है इसके लिए सभी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों का समीक्षा करते हुए भू-अर्जन मुआवजा राशि के प्रकरण के संबंध में कहा कि यह जन समान्य से जुड़ा विषय है, हितग्राहियों को भू-अर्जन की राशि जल्द दिलाए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की फ्लैगशीप योजना के क्रियान्वयन उचित ढंग से होना चाहिए। नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, आवर्ती चराई, गोबर खरीदी, कृष्ण कुंज, जल संरक्षण योजना, गिरदावरी में ऑनलाइन एंट्री, भूमिहीन किसान न्याय योजना सहित अन्य महत्वकांक्षी योजना की प्रगति होनी चाहिए। राजस्व के प्रकरण नामातरण, सीमांकन, बंटवारा, जाति, निवास प्रमाण पत्र की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। हितग्राहियों के आवेदन समय सीमा पर निराकरण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *