मुंगेली, सितम्बर 2022// जिले में राजस्व, पंचायत, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के खेतों में पहुॅचकर खेत के कितने रकबे में कौन सी फसल की बुआई की हैं। इसकी जानकारी भुईयॉ पोर्टल में प्रविष्ट करने के लिए गिरदावली का कार्य युद्धस्तर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज लोरमी तहसील के ग्राम देवरहट एवं बिजराकापा के किसानों के खेतो में पहुॅचकर राजस्व, पंचायत, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे गिरदावली कार्य का निरीक्षण किया और नक्शे से फसल का रकबा मिलानकर गिरदावली कार्यो की जॉच की। उन्होने कहा कि राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का क्रियान्वयन, गिरदावली की शुद्धता पर निर्भर करता है और किसान त्रुटि रहित गिरदावली से ही लाभान्वित होते है। अतः उन्होने गिरदावली कार्य को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कृषि भूमि पर किये गये अतिक्रमण को चिन्हाकित करने के साथ पड़त भूमि का रकबा, धान के किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की भी प्रविष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गिरदावली के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा कर अभिलेखों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने किसानों से भी चर्चा की और उनसे उनकी भूमि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
