शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
संविदा शिक्षक निजी व केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक और जिले के सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया
बीजापुर, सितम्बर 2022- शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरूस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कन्या रेसीडेंसियल स्थित आडिटोरियम बीजापुर में आयोजित हुई जिसमें जिले के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसके अन्तर्गत प्राथमिक शाला के प्रत्येक ब्लाक 03 शिक्षकों को ‘‘शिक्षा दूत‘‘ सम्मान दिया गया जिसमें 5 हजार की राशि का चेक, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं माध्यमिक स्कूलों के उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रत्येक ब्लाक के 1 शिक्षक का चयन कर ज्ञानदीप अलंकरण से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान के अन्तर्गत 7 हजार की राशि का चेक शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रधानपाठक के रूप में प्रत्येक ब्लाक से 1 संस्था प्रमुख को भी सम्मानित कर 1 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया।
पुरूस्कृत शिक्षकों में प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित विकासखण्ड भोपालपटनम से सुश्री पुष्पलता मड़े, श्रीमती बी शकुंतला, श्री कोंड्रा राजकुमार, विकासखण्ड भैरमगढ़ से श्री जयपाल निषाद, नरसिंग सिन्हा, श्रीमती किरण मंडावी, विकासखण्ड बीजापुर से श्रीमती सत्यवती पुनेम, श्रीमती शशिकला मिंज एवं श्री तुलसी पटेल एवं विकासखण्ड उसूर से श्री बी रमेश, श्री नेवेन्द्र बुरका, श्रीमती सविता नेताम इसी तरह माध्यमिक स्कूल के शिक्षक जिन्हें ज्ञानदूत अलंकरण से सम्मानित किया गया श्री भानु शंकर नाग, उसूर श्रीमती शाहीन परवीन बीजापुर, श्री लक्ष्मीनारायण ओडवल भोपालपटनम से।
उत्कृष्ट प्रधानाठक के रूप में संस्था प्रमुख श्रीमती कमला गांधरला, श्री चरण सिंह सलाम, श्री वासम नारायण, श्री मट्टी नागैया, सविंदा शिक्षक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर से कुमारी साधना जैन, उसूर से श्री मनोज झाड़ी भोपालपटनम से श्री यशवंत सिन्हा एवं भैरमगढ़ से कुमारी अंकिता देशमुख। जिले में बंद पड़े स्कूलों को पुनः संचालन किया गया है। उन स्कूल संचालन स्थानीय युवा शिक्षादूत के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिन्हे सम्मानित किया गया उसूर से डोडी कमलेश, भोपालपटनम से तलांडी कान्तैया, बीजापुर के विजय गोंदें, भैरमगढ़ के राजूराम डोंडी, निजी स्कूल के शिक्षक रितु चौहान, राजेन्द्र टोप्पो, श्रीमती वेल्मा सपापना रावतिया सहित केन्द्रीय विद्यालय के अजित कुमार, नवोदय विद्यालय के गौरव सोनकर, डीएव्ही स्कूल के शिक्षक श्री नरेश कुमार सहित जिले के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकगण श्री फिरतुराम बघेल, श्री जेआर तुमरेटी, श्री ई संताराव सडमेक श्री वेडजा प्रताप, श्री देव चंद नाग, श्री एल सुधाकर, आत्रम शंकर, श्री के निमैय्या, झाड़ी पोचैया, एम शरण देवी, कुंडकुल लक्ष्मी नारायण, डी नागेश्वर, रैमनदास झाड़ी, श्रीमती लक्ष्मी भारद्वाज, रामगोपाल शर्मा, सीएस सलाम, श्री डीसी सोरी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के शिक्षकों को ‘‘जयगुरू‘‘ अभिवादन के साथ शुभकामनाएं देते हुऐ बीजापुर जैसे सुदूर अंचल में शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रोत्साहित किया कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी जिले के नौनिहालों को शिक्षित करना बहुत ही सौभाग्य का कार्य है। शिक्षा ही एक सशक्त माध्यम है जिसमें अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। शिक्षा के अभाव में नकारात्मक विचारधारा के प्रति लोग आकृष्ट होते हैं जिसे हम सब मिलकर शिक्षा देकर सही रास्ते पर ला सकते हैं। इस दौरान कलेक्टर ने बताया स्कूलों मे अद्योसंरचना कार्य हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रही है, शिक्षा में गुणवत्ता लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पाराव, जनपद अध्यक्ष बीजापुर श्रीमती बोधी ताती, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री प्रशांत कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि व जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का क्रियान्वयनशहरी क्षेत्रों के 13 उचित मूल्य दुकानों में ऑनलाईन वितरण प्रारंभ
बीजापुर, सितम्बर 2022- सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन वितरण में पारदर्शिता लाने एवं अन्य राज्य के राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को भारत के किसी भी राज्य के किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने हेतु वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य में भी किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बीजापुर जिले कें 189 उचित मूल्य दुकानों में पूर्व में ई-पॉस मशीन के माध्यम से ऑफलाईन राशन वितरण की सुविधा प्रदान की गई है। अब वर्तमान में जिले के कुल 13, बीजापुर-9, भैरमगढ़ -2, भोपालपटनम -2 शहरी क्षेत्रों के उचित मूल्य दुकानों मे माह सितम्बर 2022 से ऑनलाईन वितरण प्रारंभ किया गया है जिससे अब जिले के शहरी क्षेत्रों के उचित मूल्य दुकानों में अब ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशनकार्डों में ऑनलाईन राशन वितरण किया जाएगा। इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी तथा अन्य राज्य के राशनकार्डधारी उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।