रायपुर 07 सितंबर 2022/ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज यहां कालीबाड़ी स्थित प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। यह छात्रावास बहुत ही पुराने भवन में संचालित किया जा रहा है। उक्त पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए राज्य शासन के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा 5 करोड़ 1 लाख 73 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षिका एवं छात्राओं से बात भी की।
कलेक्टर ने आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री देवांगन से चर्चा कर भवन निर्माण के समय छात्राओं के रहने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि उनके पढ़ाई में कोई व्यवधान ना आए। सहायक आयुक्त ने बताया कि नवीन छात्रावास भवन 200 सीटर क्षमता का होगा। यहां राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाली छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।