छत्तीसगढ़

सेन्ट्रल टीम ने भूमि विकास, जल संरक्षण एवं संवर्धन अंतर्गत निर्मित कार्यों का किया निरीक्षण

रायगढ़, सितम्बर 2022/ मनरेगा योजनान्तर्गत जिला रायगढ़ के जनपद पंचायत सारंगढ़ में सेन्ट्रल टीम के द्वारा 05 एवं 06 सितम्बर 2022 को ग्रामीण संयोजकता, भूमि विकास, जल संरक्षण एवं संवर्धन अंतर्गत निर्मित कार्यो का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कुधरी में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, निजी भूमि समतलीकरण कार्य, चेक ड़ेम निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण कार्य, ग्राम पंचायत लेंध्रा में तालाब गहरीकरण, सीसी रोड़ निर्माण कार्य, गोठान समतलीकरण, मण्डी समतलीकरण ग्राम पंचायत भद्रा में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, सामुदायिक बाड़ी समतलीकरण इंटरलॉकिंग सड़क एवं वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार सेन्ट्रल टीम द्वारा जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत झाल में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, चारागाह समतलीकरण कार्य, तालाब गहरीकरण कार्य एवं वृक्षारोपण के कार्य, निजी बाड़ी विकास कार्य तथा ग्राम पंचायत बिरनीपाली में तालाब गहरीकरण, मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य, वृक्षारोपण कार्य व निजी भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
सेन्ट्रल टीम से डायरेक्टर श्री देविन्दर कुमार ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के साथ सुश्री नवनीता दास प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं श्री अरुण के पाटिल इंजीनियर शामिल रहे। जिला पंचायत रायगढ़ से सहायक परियोजना अधिकारी श्री राजेश शर्मा, तकनीकी समन्वयक श्री आशुतोष श्रीवास्तव, प्रोग्रामर श्री अभिषेक दांडेकर तथा जनपद पंचायत सांरगढ़ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक बनर्जी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.से., कार्यक्रम अधिकारी श्री युवराज पटेल, जनपद पंचायत बरमकेला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलाराम पटेल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. श्री संतोष साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश मेहरा, उपअभियंता, संबंधित ग्राम पंचायतों के तकनीकी सहायक, बेयरफूट तकनीशियन, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। निरीक्षण टीम के द्वारा कार्यो की गुणवत्ता का जांच करते हुये तकनीकी मापदण्डों के अनुसार कार्यो में सुधार करने का सुझाव दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *