छत्तीसगढ़

भारतीय जीवन बीमा निगम ने विश्वसनीयता से बनाई अपनी विशेष पहचान : कलेक्टर

  • भारतीय जीवन बीमा निगम राजनांदगांव द्वारा आयोजित बीमा सप्ताह के समापन समारोह में हुए शामिल
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज भारतीय जीवन बीमा निगम के 66 वर्ष पूर्ण होने पर एलआईसी राजनांदगांव द्वारा 1 से 7 सितम्बर 2022 तक आयोजित बीमा सप्ताह के समापन समारोह में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की विश्वसनीयता महत्वपूर्ण है और इसे कायम रखना बड़ी बात है। जिसकी वजह से भारतीय जीवन बीमा निगम की एक विशेष पहचान है। भारतीय जीवन बीमा निगम के इस कार्यक्रम में आकर परिवार जैसा महसूस हो रहा है। मैं छत्तीसगढिय़ा कलेक्टर हूॅँ। कुछ सेवाएं ऐसी होती है, जो जीवन में संतुष्ठि प्रदान करती हंै। डॉक्टर एवं चिकित्सा सेवाएं तथा एलआईसी की सेवाएं जीविकोपार्जन के साथ ही सेवा भाव से कार्य करने का आत्मसंतुष्टि प्रदान करती है। जब कोई पॉलिसी धारक यह कहता है कि एलआईसी के माध्यम से राहत मिली है, तो एक संतोष मिलता है। आप सभी खुशकिस्मत है। जितने भी उद्योग एवं कंपनी है उनमें सिर्फ एलआईसी ही ऐसा संस्थान है, जहां एजेंट को सम्मान मिलता है और वे इस स्थिति को कायम रख रहे हैं। नौकरी लगने पर घर के परिवारजन सबसे पहले यह कहते हैं कि एलआईसी की पॉलिसी जरूरी लेना है। समय बदला है और इसके अनुरूप बदलते पैटर्न में सेवाओं का स्वरूप भी बदला है। उन्होंने सभी को निरंतर तरक्की के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने सात दिनों तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
    भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री आशीष दुबे ने कहा कि एक वर्ष लगातार कार्य करने के बाद ऐसा उत्सव मनाने का अवसर मिला है। देश भर में 33 करोड़ लोग एलआईसी पॉलिसी धारक है। भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। यह सबसे समृद्ध संस्थान है। भारत शासन के सभी उपक्रमों में यह सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे है। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए हितग्राही घर बैठे एलआईसी की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। फिल्ड में कार्य कर रहे एजेंट एवं स्टॉफ का सहयोग मिलता रहा है और अच्छी सेवाएं देने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर संस्थान के श्री प्रवीण मेश्राम ने बताया कि एलआईसी द्वारा आर्थिक एवं पारिवारिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में संस्थान द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्टॉफ, महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *