छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 09 सितंबर को

दुर्ग, सितंबर 2022/ जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 82 पदों के लिए 10 नियोजक शामिल है। कैंप में शामिल नियोजक अंकित इंडस्ट्रीज में फीटर/फैब्रिकेटर/आटोकैड वर्कर हेतु 4 पद, जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता आईटीआई फीटर/ फैब्रिकेटर/ आटोकैड, वेतनमान 10 हजार से 15 हजार रुपये तक, नियुक्ति स्थल हथखोज में होगा। मेटल स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में डिजाइनर हेतु 2 पोस्ट जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता,डिप्लोमा/इंजीनियरिंग इन सिविल, मैकेनिकल, ऑटोकैड, एमएस ऑफिस, इंग्लिश कम्युनिकेशन इन ऑल मीडिया, वेतनमान 12 हजार से 15 हजार रुपये तक, नियुक्ति स्थल मुरमुंदा, भिलाई होगा। महामाया मिनरल्स एंड केमिकल्स में प्रोपेरिटर हेतु 03 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता बी.काम और अतिरिक्त, वेतनमान 10 हजार से 12 हजार रुपये, नियुक्ति स्थल हथखोज, भिलाई। आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स  में एप्लीकेशन इंजीनियर हेतु 3 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, वेतनमान 7हजार  रुपये (ट्रेनिंग में), नियुक्ति स्थल रायपुर,रायगढ़, अंगुल ओडिशा।  टंकेश्वरी मेटल पाउडर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में केमिस्ट,आईटीआई फिटर एंड वेल्डर हेतु 04 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता बीएससी एंड आईटीआई (फिटर/वेल्डर), वेतनमान 10 हजार रुपये। नियुक्ति स्थल ग्राम अहेरी। मेहता स्टील में सेल्स एंड मार्केटिंग एक्सक्यूटिव हेतु 01 पोस्ट, शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन मैकेनिकल इंजीनियर/एमबीए प्लस मार्केटिंग, वेतनमान 11 हजार से 13 हजार रुपये , नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। मेहता स्अील्स में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर हेतु 02 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन एंड पोस्ट ग्रेजुएशन विद प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश , वेतनमान 12 हजार रुपये , नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। अदिती मोल्डिंग में मशीन ऑपरेटर हेतु 4 पोस्ट    शैक्षणिक अर्हता पास आउट फ्राम सीपत/ आईटीआई/ पोलिटेक्निक,  वेतनमान 10 हजार  नियुक्ति स्थल हथखोज।एम/एस  शिवालिक इंजीरियरिंग में मेल्टिंग चार्ज 01 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन, वेतनमान 30 हजार रुपये,  एजीएम फाउंड्री हेतु 01 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन विद टेक्निकल, वेतनमान 1 लाख 50 हजार रुपये, सीएनसी ऑपरेटर हेतु 20 पोस्ट शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन विद मेकेनिकल इंजीनियर  एजुकेशन, वेतनमान 10 हजार रुपये होगा। नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। मयूरा इंफ्रास्ट्रक्चर में वेल्डर हेतु 15, 10वी पास, वेतन 13 हजार रुपये और फिटर हेतु 7 पोस्ट ,  12 वी पास,  वेतन 12 हजार होगा, नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई। एम/एस सीसीएम मेटल टेक प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग -01, एग्जीक्यूटिव -01 ऑफिस एग्जीक्यूटिव-05,  आईटीआई फिटर-02, सीएनसी ऑपरेटर-01, ग्रिडरमेन- 2, हेल्पर -02, सुपरवाइजर इलेक्ट्रिशियन-01 पोस्ट, नियुक्ति स्थल हथखोज में होगा।

इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 09 सितंबर को सुबह 10ः30  बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg  और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *