जगदलपुर, सितम्बर 2022/ पठन अभियान पढ़ना जहां समानता वहां के तहत रूम टू रीड इंडिया 15 अगस्त से 8 सितम्बर तक राज्य व्यापी पठन अभियान का आयोजन कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 1 सितम्बर गुरुवार को “रीड-ए-थॉन” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य सभी हितधारकों की बड़ी संख्या में भागीदारी के साथ राज्य भर के कोने-कोने तक पहुंचना है। जिनमें बच्चे, उनके माता-पिता, समुदाय के लोग, सरकार, अनुदान देने वाले तथा यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट जैसे बहुपक्षीय सहयोगी और अन्य समर्थक शामिल हैं। रूम टू रीड इंडिया ने इस साल के रीड-ए-थॉन कार्यक्रम के माध्यम से एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का महत्वाकांक्षी प्रयास किया है।
इस प्रयास को सफल बनाने के लिए रूम टू रीड ने युवोदय संस्था के साथ मिलकर बस्तर जिले के 7 विकासखंडों के 308 ग्राम पंचायतों में 650 युवोदय वालंटियर्स के द्वारा, 4545 ग्रामीण छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाज प्रमुखों, सरपंच आदि के साथ आधे घंटे इस गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवोदय के स्वयंसेवकों का जमीनी स्तर पर सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा, जिला नोडल अधिकारी युवोदय श्री वीरेंद्र बहादुर, जिला समन्वयक युवोदय श्री भोला राम यादव और रूम टू रीड सदस्य श्री रणधीर सिंह का विशेष सहयोग रहा।