बीजापुर, सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम के संगमपल्ली, पेगडापल्ली, रुद्रारम एवं बीजापुर ब्लाक के पोटाकेबिन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संगमपल्ली पोटाकेबिन में छात्राओं के स्वास्थ्य खराब होने पर वहां के शिक्षिका को त्वरित ईलाज कराने निर्देश दिए एवं आवक पंजी में बाहर से आने वाले व्यकित के नाम रजिस्टर में उल्लेख करने के निर्देश दिए। वहीं छात्रावास में कम्प्यूटर लैब एवं पुस्तकालय को व्यवस्थित करने एवं बंद पडे प्रोजेक्टर को संचालित करने के निर्देश दिए। पोटाकेबिन में विद्युत व्यवस्था दूरुस्त करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिक्षिका एवं शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पेगडापल्ली के पोटाकेबिन में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए प्रतिदिन की उपस्थिति की जानकारी उपलब्ध नही करने पर प्रधान पाठक को फटकार लगाया । रुद्रारम हाईस्कूल में बच्चों से प्रयोगशाला के बारे जानकारी ली व मध्यान्ह भोजन में कमी पाये जाने पर वहां के प्रभारी शिक्षक को सख्त निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने रुद्रारम उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया एवं राशन की गुणवत्ता का जानकारी लिया एवं वहां के ग्रामीण से पूछा की राशन समय पर मिलता है कि नहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमें राशन समय पर मिल जाता है। कलेक्टर श्री कटारा ने मोदकपाल हाट बाजार क्लिनिक योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक पंजियों का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं पोटाकेबिन बीजापुर में बच्चों से मिल कर वैक्सीनेशन कराने प्रोत्साहित किया।
शासन की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करने कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अधिकारी ग्राम सभा, पंचायत बैठकों के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को करें लाभान्वित
बीजापुर, सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके अर्न्तगत नवीन आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कर रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करने, राष्ट्रीय कृमि युक्त दिवस का सफल संचालन कर सभी 1 से 19 वर्ष के पात्र बच्चों को कृमि का दवाई पिलाने हेतु आवश्यक तैयारी की समीक्षा, शिशु संरक्षण माह के सफल आयोजन सहित नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी अर्न्तगत गोबर खरीदी एवं गौमूत्र खरीदी गौमूत्र से बने कीटनाशक के विक्रय, जल-जीवन मिशन अर्न्तगत कार्यो की समीक्षा, रोजगार मिशन सहित विभिन्न विषयों पर विषय-वार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार करने ग्राम सभा, पंचायत बैठक, स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जाकर उनके समस्याओं से अवगत होने विभिन्न योजनाओं को हितग्राही चयन कर योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
विभिन्न त्यौहारों को मद्देनजर शांति समिति की नियमित बैठक लेने एवं गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षात्मक व्यवस्था करने नदी, तालाबों में स्थान चिन्हित करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम तहसीलदार, सीएमओ नगरीय निकाय एवं सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।
जेसीबी आपरेटर कम हैवी व्हीकल ड्राइवर कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित बीजापुर, सितंबर 2022- बीजापुर जिले मे जेसीबी आपरेटर के रुप में रोजगार का सुनहरा अवसर होने व वर्तमान में जेसीबी आपरेटर को निजी क्षेत्रों में 20 से 30 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है रोजगार का अच्छा विकल्प होने के कारण जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर द्वारा जिले 18 से 45 वर्ष के युवा बेरोजगार को जेसीबी आपरेटर कम हैवी व्हीकल ड्राइवर कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है उक्त प्रशिक्षण मे भाग लेने इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर2022 तक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष क्रमांक D-19 कलेक्टोरेट कार्यालय बीजापुर मे संपर्क कर सकते प्रशिक्षण से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपर्क नंबर 6260308120/9301792157 /7746859563 अथवा 9343838970 मे संपर्क कर सकते है।उक्त प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को 40 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति बीजापुर, सितंबर2022- राज्य शासन की आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा के आधार पर 04 आत्म समर्पित नक्सलियों को 40 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
बीजापुर,नैमेड़, कुटरू, भैरमगढ़, मद्देड़,भोपालपट्टनम एवं आवापल्ली मे मीटर रीडिंग एवं बिलिंग कार्य हेतु राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को प्राथमिकता बीजापुर, सितंबर2022- नवीन मीटर वाचन योजना के तहत बीजापुर संभाग के अधीनस्थ वितरण केन्द्र बीजापुर, नैमेड़ ,कुटरू, भैरमगढ़, मद्देड़, भोपालपट्टनम, आवापल्ली हेतु मीटर रीडिंग एवं बिलिंग कार्य हेतु राजीव युवा मितान क्लब से जुड़े इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित की गई है।जिसके लिए उम्मीदवार कम से कम 10 वी कक्षा उत्तीर्ण हो,आवेदक के पास स्वयं का स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 या अधिक वर्जन न्यूनतम 3 जीबी रैम कैमरा न्यूनतम 8 मेगापिक्सल जिसमें उपभोक्ता स्थल के अक्षांश – देशांतर दर्ज करने की क्षमता हो इंटरनेट सुविधा एवं ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर का खर्च रीडर/वाचक को स्वयं वहन करना पड़ेगा।मीटर रीडर /वाचक को फोटो स्पाट मीटर रीडिंग एवं बिलिंग कार्य हेतु प्रति उपभोक्ता 7 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा, फोटो स्पाट मीटर रीडिंग एवं बिलिंग कार्य हेतु शहरी क्षेत्र मे अधिकतम1500 उपभोक्ताओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम1000उपभोक्ताओं की सीमा निर्धारित की गई है।फोटो स्पाट मीटर रीडिंग एवं बिलिंग कार्य हेतु अन्य नियम एवं शर्तो का अवलोकन कार्यालय मे संपर्क किया जा सकता है।
आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चला रहा है नगरपालिका बीजापुरनगरीय क्षेत्रों में आवारा कुत्ते के काटने के प्रकरण संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई बीजापुर, सितंबर2022- बीजापुर नगरीय क्षेत्रों में आवारा कुत्तो के द्वारा आम नागरिकों को काटने के प्रकरण संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सीएमओ नगरपालिका श्री बंशीलाल नुरेटी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए उक्त निर्देश के परिपालन मे एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीएमओ श्री नुरेटी ने नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा आवारा कुत्तो को पकड़ कर सुदूर जंगलों में छोड़ा जा रहा है।नगरपालिका के सभी वार्डो मे युद्ध स्तर पर आवारा कुत्तो को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है।
शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में बाल विवाह रोकथाम,बालिका शिक्षा का महत्व, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एंव किशोरी सशक्तीकरण पर उन्मुखीकरण हुआ
बीजापुर, सितंबर 2022-बाल विवाह रोकथाम,बालिका शिक्षा का महत्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एंव किशोरी सशक्तीकरण हेतु शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज- युनिसेफ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान से उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया साथ ही ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति, शाला त्यागी बच्चे, बच्चो के मुख्य चार अधिकारो के बारे मे, आयरन फोलिक एसिड गोली सेवन के बारे मे, बाल विवाह रोकथाम और अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाईन नं. 1098 के बारे जानकारी देकर किशोरी सशक्तीकरण क्या और क्यूँ जरुरी है ? पर विस्तृत संवेदीकरण जिला समन्वयक सी-3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा किया । और पिरामल फाॅउन्डेशन के जुबेर आलम ने ग्राम स्तरीय स्वास्थ,पोषण और स्वच्छता समिती के बारे बताया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए स्कूल के प्राचार्य श्री गोवर्धन झाडी अध्यापिका लक्ष्मी पटेल, संगीता दरु, प्रधान पाठख सत्यजीत राणा,सुरेश कुमार ध्रुव, अमर सिंह मरकाम,पंचराम गुल,जयजीत प्राना सहित स्कूल की छात्राएं उपस्थित थे।