छत्तीसगढ़

सुगम स्वास्थ्य योजना की पहल रंग लाई,

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से गंभीर मरीजों की जान बचाई

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिला प्रशासन द्वारा 20 जुलाई 2020 को ’’सुगम स्वास्थ्य दंतेवाड़ा योजना’’ की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत अब किसी मरीज, गर्भवती महिला, दुर्घटना से घायल को एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं पड़ता है। जिले में 26 एम्बुलेंस वर्तमान में मौजूद है, परन्तु भौगोलिक दृष्टि की वजह से  विषम परिस्थितियों में दुर्गम क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस योजना से अब व्यक्ति अपने आस पड़ोस या समीप स्थित गाँव के वाहन के मालिक को फोन करके अस्पताल जा सकते हैं इसके ऐवज में वाहन मालिक को उचित किराया भाड़ा दिया जाएगा। जिले में कुल 239 गांव एवं 143 ग्राम पंचायत हैं। जिनमें कुल 76 उप स्वास्थ्य केंद्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चार सामुदायिक केंद्र, 1 मातृत्व एवं शिशु अस्पताल एवं 1 जिला चिकित्सालय संचालित है। जिले में पांच संजीवनी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस एवं 8 महतारी एक्सप्रेस 102 की सुविधा उपलब्ध है। किंतु संवेदनशील एवं पहुंच विहीन क्षेत्र होने के कारण वाहन समय पर पहुंच नहीं पाते हैं। जिला प्रशासन द्वारा सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा की शुरुआत की गई। जिसमें वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गांव के वाहन मालिक द्वारा सहमति पश्चात आपातकालीन सेवा हेतु मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए संबंधित वाहन मालिक को प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान किया जा रहा है। जिले में अब तक 249 वाहन मालिक को 92 हजार 6 सौ रुपये का भुगतान किया गया है। जिससे 251 मरीजो को सही समय पर अस्पताल तक पहुंचाया जा सका। उक्त योजना से जन सामान्य को भरपूर लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *