मुद्दतो बाद आया ऐसा ऐतिहासिक पल जिसका इंतजार वर्षों से था सक्ती के रहवासियों कोकलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का होगा उद्घाटन जांजगीर-चांपा, सितंबर 2022/ मुद्दतो बाद ऐसा ऐतिहासिक पल आने वाला है, जिसका इंतजार वर्षों से सक्ती के रहवासियों को था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में नवीन जिला सक्ती का शुभारंभ कार्यक्रम होगा। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदलेगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती नये जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर उनके द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन, आमसभा, रोड सो आदि में शामिल होंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्री नारायण चंदेल, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्री गुहाराम अजगल्ले, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, विधायक जैजैपुर श्री केशव प्रसाद चंद्रा, विधायक अकलतरा श्री सौरभ सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर-चांपा श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पलिका परिषद सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्री राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती रोशनी कुलदीप चंद्रा, संरपच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती चंपा देवी और सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली श्रीमती ममता हुलासराम खुंटे की गरिमामय उपस्थिति में नवीन जिला शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा।