रायगढ़, सितम्बर 2022/ राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में शिशु संरक्षण माह 13 सितंबर से 14 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जाना है। इस अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संर्वधन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाना है। शिशु संरक्षण की गतिविधियों में दी जाने वाली सेवाएं-विटामिन ए सीरप आईएफए सीरप, बच्चों का वजन, पोषण आहार की जानकारी, अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पुर्नवास केंद्रों में भर्ती किये जायेंगे। शिशु संरक्षण माह के दौरान विटामिन ए का घोल 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को मितानिन के माध्यम से गृह-भ्रमण सप्ताह में दो बार आईएएफ सीरप पिलायी जानी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के दिशा निर्देशन में एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल के मार्गदर्शन रायगढ़ जिले में 13 सितंबर से 14 अक्टूबर 2022 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। इस दौरान सभी पालक 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक 6 माह के अंतराल पर अवश्य पिलवायें, नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे को टीके अवश्य लगवायें। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिये सप्ताह में 2 बार आयरन सिरप एवं गर्भवती माता के लिए 1 गोली प्रथम तिमाही के पश्चात दी जाएगी। कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखकर शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा।