छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने मोबाईल के दुरूपयोग से बचाने बच्चों को किया जागरूक

कवर्धा, सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पुलिस विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाईल्ड लाईन 1098 द्वारा कार्ययोजना अनुसार संयुक्त टीम बनाकर जिले के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान, रेस्क्यू एवं पुर्नवास, बच्चों को नशे की लत से बचाव, भिक्षावृत्ति रोकथाम, अपिष्ट संग्राहक, सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन, बच्चों को मोबाईल के मोह से बाहर लाने का प्रयास एवं 12 से 14 वर्ष के बच्चों का सघन कोरोना टिकाकरण के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विकासखण्ड कवर्धा के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त दल द्वारा सघन भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कवर्धा के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला समनापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई एवं शिक्षा विभाग की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकार संरक्षण, एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम मिशन वत्सल्य के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, प्रवर्तकता, पोषण देखरेख एवं पश्चातवर्ती देखरेख कार्यक्रम, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान, रेस्क्यू एवं पुर्नवास, बच्चों को नशे की लत से बचाव, भिक्षावृत्ति रोकथाम, बाल अपिष्ट संग्राहक एवं सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन, बच्चों को मोबाईल के मोह से बाहर लाने का प्रयास एवं 12 से 14 वर्ष के बच्चों का सघन कोरोना टिकाकरण के लिये जानकारी देकर जागरूक किये। इस दौरान बच्चों ने दे भक्ति गाना गया, संगीत, नाटक, लेखन आदि रचनात्मक गतिविधि किया। कार्यक्रम के दौरान श्री सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती श्यामा धुर्वे आउटरीच वर्कर, श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा आउटरिच वर्कर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती जयश्री झा प्रधान पाठक, श्रीमती हेमलता मानकर, श्रीमती सीमादेवी राम, श्री प्रका केरवानी, श्री उमे शर्मा शिक्षक एवं शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला समनापुर के सभी बच्चें एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *