छत्तीसगढ़

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में हुआ दूसरा एफआईआर

बलौदा बाजार बैंक में 29 लाख के गबन मामले में सूरज साहू और लाखेश्वर साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में मामला हुआ दर्ज

बलौदाबाजार, सितंबर2022/जिला सहकारी बैंक बलौदा बाजार के ब्रांच में 29 लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आने पर कलेक्टर रजत बंसल और सीईओ जिला सहकारी बैंक रायपुर एस के जोशी के आदेश के बाद लेखापाल सूरज साहू और लाखेश्वर साहू प्रभारी शाखा प्रबंधक बलौदा बाजार के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना बलौदा बाजार में बुधवार देर रात्रि रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जिला मुख्यालय के जिला सहकारी बैंक में करीब 29 लाख से अधिक राशि का गबन बैंक के ही शाखा प्रबंधक लाखेश्वर साहू द्वारा दो साल पहले ही 6.51लाखऔर सूरज साहू लेखापाल बलौदा बाजार बैंक द्वारा करीब 22.50लाख रुपए गबन किया गया है।
जब जिले के वटगन बैंक में करीब 3.23करोड़ के गबन का मामला सामने आया तो अधिकारियों ने बैंक की जांच कराई जिसमें बलौदा बाजार ब्रांच में सूरज साहू और लाखेश्वर साहू द्वारा वहा भी पैसा गबन करने का मामला सामने आया जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की लगातार मांग के बाद बैंक ने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक आर के धावलकर और नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसमे दोनो गबन के आरोपियों ने अपने खाते में बैंक का पैसा डालकर निकाल लिए थे ।इस गबन के दौरान लाखेश्वर साहू ने अपने बैंक के महिला कर्मचारी जनक जांगड़े का आई डी का उपयोग कर उनकी अनुपस्थिति में 6.51 हजार का गबन किया है। तो वही सूरज साहू ने अपने सह कर्मी यादव राम साहू के आई डी का उपयोग कर 22.51हजार रुपए का गबन कर अपने खाते में जमा कर उक्त राशि को निकाल कर खर्च किया है ।जिस पर पुलिस ने धारा 409 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

कलेक्टर निर्देश पर हुई कार्रवाई कलेक्टर ने आज जिलें के समस्त विभाग के अधिकारियों को दो टूक कहा कि इस तरह की अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।सभी अपने कार्य एवं गुणवत्ता में सुधार लाएं। आम आदमी के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करें किसी भी तरह की गंभीर शिकायतों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *