छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 सितम्बर: कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा

अभिभावकों से बच्चों के सेहतमंद भविष्य के लिए कृमिनाशक एल्बेंडाजोल दवा खिलाने की अपील
सुकमा, सितंबर 2022/ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं सहित जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 9 सितंबर को किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हरिस. एस ने अभिभावकों से बच्चों के सेहतमंद भविष्य के लिए कृमिनाशक एल्बेंडाजोल दवा खिलाने की अपील की है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अभियान का का मूल उद्देश्य बच्चों में होने वाली खून की कमी (एनीमिया), कमजोरी एवं कुपोषण की रोकथाम करना है।

मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को एल्बेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेण्डाजोल की आधी टेबलेट (200 मि.ग्रा.) पीस कर पानी के साथ खिलाई जाएगी तथा 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को 1 टेबलेट ( 400 मि.ग्रा.) प्रदाय की जाएगी। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अल्बेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ दीपेश चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी डॉ दीपेश चंद्राकर ने जानकारी दी कि जिले में इस अभियान के अंतर्गत 1 वर्ष  से 19 वर्ष तक के लगभग 97 हजार बच्चों को कृमिनाशक अल्बेण्डाजोल टेबलेट की दवा खिलाई जाएगी।

कृमि संक्रमण से बचाव के लिए खुले में शौच न करें, अपने हाथ साबुन से धोएं विशेषकर खाने से पहले व शौच जाने के बाद, नाखून साफ और छोटे रखे, आस-पास सफाई रखे, हमेशा साफ पानी  पिये, जूते पहने, खाने को ढक कर रखें एवं   फल व सब्जियां साफ पानी से धोना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *