छत्तीसगढ़

संकुल स्तरीय तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारम्भ

केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्टेट भारत स्काउट एवं गाइड रायपुर डिवीजन द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय तीन दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारम्भ गुरुवार 8 सितंबर को केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर में हुआ। यह शिविर 10 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर संकुल के अंतर्गत चार केन्द्रीय विद्यालयों -जगदलपुर, किरंदुल, सुकमा, दंतेवाड़ा से 25 स्काउट्स एवं 15 गाइड्स शामिल हो रहे हैं।
शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डा. आनंदमूर्ति मिश्रा बस्तर विश्वविद्यालय सह विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य द्वारा माँ सरस्वती एवं लार्ड बेडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष कुमार पॉल ने अपने स्वागत संबोधन में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आये स्काउट्स एवं गाइड्स, अनुरक्षकों एवं ओफिसिअल्स का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गए। शिविर संयोजक केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के श्री एस.के. वर्मा द्वारा तीन दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर शिविर प्रशिक्षक स्काउट श्री वी. भारद्वाज, श्री अजय कुमार यादव, श्री अनिल खोब्रागडे, एवं गाइड प्रशिक्षक श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती सुनीता गावंडे, श्रीमती वी. वी. नरसिम्हा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *