रायपुर । संसदीय सचिव पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कलेक्टर से भेंट कर गणेश विसर्जन झांकी के मार्ग परिवर्तन को नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक बताते हुए परंपरागत मार्ग से ही झांकी निकालने हेतु अनुमति देने चर्चा की । कलेक्टर महोदय ने इस पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि विसर्जन झांकी परंपरागत मार्ग से ही निकलेगी । उन्होंने विसर्जन झांकी सद्भावना पूर्ण निकालने के लिए अपील की । प्रतिनिधिमंडल में नितिन ठाकुर, अभिषेक कसार, राहुल तिवारी,विमल गुप्ता, मनोज गोयल सहित कांग्रेस जन शामिल थे । कांग्रेस जनों ने विसर्जन झांकी मार्ग परिवर्तन को निरस्त करने के लिए विकास उपाध्याय जी एवं कन्हैया अग्रवाल का आभार व्यक्त किया ।
धन्यवाद
अभिषेक कसार
युवक कांग्रेस