चयनित अभ्यर्थियों को 20 सितम्बर तक करना होगा कार्यभार ग्रहण
कोरबा, सितम्बर 2022/जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये थे। अभ्यर्थियों के डेमो एवं साक्षात्कार उपरांत चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गयी है। सूची का अवलोकन कोरबा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन पर किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 20 सितम्बर 2022 तक आदेशित संस्था अनिवार्यतः कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश पंजीकृत डाक द्वारा भेजा गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा से भी प्राप्त कर सकते है।