छत्तीसगढ़

नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदाय हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, सितंबर 2022/ नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदाय हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों को आज जिला पंचायत डीआरडीए के नर्मदा सभा कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस पुरस्कार योजना के तहत शत प्रतिशत पंचायतों को पुरस्कार दिलाने 9 थीम (विषय)निर्धारित किए गए हैं। इन विषयों में गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल मित्र पंचायत, पर्याप्त जलापूर्ति पंचायत, हरा-भरा एवं स्वच्छ पंचायत, भरपूर अधोसंरचना युक्त पंचायत, सामाजिक सद्भाव पंचायत, बेहतर प्रशासक पंचायत और महिला मित्र पंचायत शामिल है।
     कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देशों के अनुरूप संयुक्त कलेक्टर श्री आंदरूप तिवारी के मार्गदर्शन में जिले की शत प्रतिशत पंचायतों को नवीन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रदाय हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से समन्वय कर ऑनलाइन पोर्टल में प्रश्नोत्तरी भरने तथा मॉनिटरिंग करने कहा गया है।
   प्रशिक्षण सह बैठक में परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सीईओ जनपद पंचायत गौरेला एवं पेण्ड्रा सहित पंचायत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *