रायगढ़, सितम्बर 2022/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छ.ग. के 18 जिलों लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए कार्यपालक अध्यक्ष छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, प्रदेश के 18 जिलों में से जिला रायगढ़ हेतु भी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु जिलें में लंबित प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद, एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद स्वीकृत करते हुए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नियुक्ति के लिए छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ताओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन 15 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से अपने आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ के कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के वेबसाइट पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के पेज पर ऑनलाइन उपलब्ध है। साथ ही उक्त जानकारी जिला न्यायालय रायगढ़ परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है ।
संबंधित खबरें
एनडीआरएफ ओड़िसा की टीम ग्राम पिहरीद मालखरौदा पहुँची,विशेषज्ञ श्री मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी किया गया
एनडीआरएफ ओड़िसा की टीम ग्राम पिहरीद मालखरौदा पहुँची। विशेषज्ञ श्री मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी किया गया।
जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
दुर्ग, दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के निर्देशन में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरा जनपद पंचायत धमधा में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार श्रीमती […]
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति की पारम्परिक-सांस्कृतिक नृत्य से होगी भोरमदेव महोत्सव की शुरुआत
भोरमदेव मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक छत्तीसगढ़ की लोक पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। छत्तीसगढ़ की अलग-अलग विधाओं के कलाकारों में विशेष आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के दो दिनों तक छत्तीसगढ़ की पारम्परिक सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण तथा संवर्धन के साथ विशेष ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों […]